
पर्वत सिंह बादल उरई( ब्यूरो चीफ जालौन )✍️ 🧶 🧶 🧶 🧶 ( उरईजालौन) उरई: जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार उरई में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद की स्वास्थ्य सेवाओं की विस्तृत समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने आकांक्षात्मक ब्लॉकों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने न्यूनतम प्रगति वाले छिरिया (जालौन) ब्लॉक की स्थिति पर गहरी नाराजगी जताई और प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, बीपीएम व बीसीपीएम को सख्त चेतावनी देते हुए आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 में सुधार के निर्देश दिए। जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत वर्ष 2024-25 की समीक्षा में डकोर, पिण्डारी, नदीगांव और छिरिया ब्लॉकों की उपलब्धि को लक्ष्य से कम पाया गया। इस पर जिलाधिकारी ने चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देशित किया कि आगामी वित्तीय वर्ष में प्रतिमाह के निर्धारित लक्ष्य को शत-प्रतिशत प्राप्त करना सुनिश्चित किया जाए। मंत्रा पोर्टल, आरसीएच पोर्टल तथा मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम की प्रगति कम पाए जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर की और निर्देश दिए कि सभी संबंधित अधिकारी निर्धारित लक्ष्यों की शत-प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित करें।बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, टीकाकरण एवं परिवार कल्याण कार्यक्रमों की प्रगति को भी संतोषजनक नहीं पाया गया। जिलाधिकारी ने जिला प्रतिरक्षण अधिकारी को निर्देशित किया कि वे प्रतिमाह डीटीएफआई बैठक में टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा कर पूर्ण टीकाकरण सुनिश्चित करें। साथ ही परिवार कल्याण कार्यक्रम की प्रगति में सुधार न होने पर कार्यवाही की के निर्देश दिए।ओपीडी डेटा फीडिंग और टीबी मुक्त पंचायतों की सराहना पिण्डारी, कुठौंद, माधौगढ़ व कदौरा की चिकित्सा इकाइयों में ओपीडी कम पाए जाने पर जिलाधिकारी ने पोर्टल में शत-प्रतिशत डेटा फीड करने के निर्देश दिए। बैठक में यह भी बताया गया कि जनपद की 49 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित किया जा चुका है, जिसे एक सकारात्मक उपलब्धि के रूप में सराहा गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एन.डी. शर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी राम प्रसाद आयोध्या, सीएमएस आंनद उपाध्याय, सीएमएस मेडिकल प्रशांत निरंजन सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
