{“_id”:”678e9e04873bdf088609fa5d”,”slug”:”in-a-tiff-with-his-wife-the-young-man-shot-himself-with-his-licensed-revolver-and-committed-suicide-orai-news-c-224-1-ori1005-124853-2025-01-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: पत्नी से मनमुटाव में युवक ने लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर दे दी जान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

In a tiff with his wife, the young man shot himself with his licensed revolver and committed suicide

आकाश पहारिया की फाइल फोटो।
– फोटो : स्रोत परिजन

कोंच (जालौन)। युवक ने पत्नी से विवाद के चलते आधी रात को अपनी कनपटी पर लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर सीओ कोतवाली पुलिस व फील्ड यूनिट की टीम के साथ पहुंचे और रिवाल्वर बरामद कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। शराब का लती होने से उसका पत्नी से विवाद चल रहा था। बार-बार समझाने पर भी शराब न छोड़ने पर पति-पत्नी के बीच कलह बढ़ गई थी और वह दो माह पहले उसे व बच्चों को छोड़कर मायके चली गई थी। बताते हैं कि वह भाजपा का सदस्य था।

Trending Videos

कस्बे के जवाहर नगर नई बस्ती तिराहा निवासी आकाश पहारिया (40) ने रविवार रात करीब साढ़े 11 बजे घर की दूसरी मंजिल पर बने अपने कमरे में अपनी ही लाइसेंसी रिवाल्वर से कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बेटे को कमरे में चाय देने पहुंची मां ने बेड के नीचे फर्श पर खून से लथपथ पड़ा देखा तो चीख पड़ी और अपने पति व पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी होते ही आसपास के लोगों की मौके पर भीड़ जुट गई।

आत्महत्या की सूचना पर सीओ डॉ. देवेंद्र कुमार पचौरी व कोतवाल अरुण कुमार राय पुलिस बल के साथ पहुंचे और जांच पड़ताल कर मौके पर पड़ी रिवाल्वर कब्जे में ली। परिजनों ने बताया कि आकाश की शादी करीब 10 साल पहले कस्बे के ही मोहल्ला मालवीय नगर बजरिया निवासी आयुषी से हुई थी। उनके एक बेटा विख्यात (8) व बेटी ख्याति (5) है। आकाश ने वर्ष 2014 में लाइसेंस बनवाकर रिवाल्वर खरीदी थी और वह भाजपा का सदस्य था।

बताते हैं कि पिछले कुछ महीनों से पति-पत्नी में विवाद चल रहा था। जिसके चलते उसकी पत्नी आयुषी दो माह से अपने मायके में थी और उसके दोनों बच्चे अपने पिता व दादा-दादी के साथ रह रहे थे। रविवार शाम उसकी पत्नी आयुषी ससुराल आई और मायके में शादी समारोह होने के कारण दोनों बच्चों को अपने साथ मायके ले गई लेकिन उस वक्त आकाश घर पर नहीं था और जैसे ही वह घर पहुंचा तब उसे पता चला कि आयुषी बच्चों को अपने साथ ले गई है। मृतक ने घटना से पहले घर के बाहर खड़ी अपनी कार में बैठकर पत्नी से मोबाइल पर बातचीत की। उसके बाद वह अपने कमरे में गया और अपनी रिवाल्वर से आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *