{“_id”:”678e9e04873bdf088609fa5d”,”slug”:”in-a-tiff-with-his-wife-the-young-man-shot-himself-with-his-licensed-revolver-and-committed-suicide-orai-news-c-224-1-ori1005-124853-2025-01-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: पत्नी से मनमुटाव में युवक ने लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर दे दी जान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

आकाश पहारिया की फाइल फोटो।
– फोटो : स्रोत परिजन
कोंच (जालौन)। युवक ने पत्नी से विवाद के चलते आधी रात को अपनी कनपटी पर लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर सीओ कोतवाली पुलिस व फील्ड यूनिट की टीम के साथ पहुंचे और रिवाल्वर बरामद कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। शराब का लती होने से उसका पत्नी से विवाद चल रहा था। बार-बार समझाने पर भी शराब न छोड़ने पर पति-पत्नी के बीच कलह बढ़ गई थी और वह दो माह पहले उसे व बच्चों को छोड़कर मायके चली गई थी। बताते हैं कि वह भाजपा का सदस्य था।
