
{“_id”:”693dd8574e21f9802a0453fc”,”slug”:”in-chess-bahs-eastern-team-won-the-bronze-medal-agra-news-c-25-1-agr1008-939763-2025-12-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: शतरंज में बाह की पूर्वी ने जीता कांस्य पदक”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

आगरा। ग्वालियर चेस एसोसिएशन के तत्वावधान में इंटरनेशनल फिडे रेटेड क्लासीकल चेस टूर्नामेंट में शुक्रवार को बाह की पूर्वी भदौरिया ने 15 वर्ष आयु वर्ग में कांस्य पदक जीता। ग्लोबल स्कूल ऑफ साइंस बाह के प्रधानाचार्य रामसेवक शर्मा ने बताया कि पूर्वी भदौरिया कॉलेज में 8वीं की पढ़ाई कर रही है। शतरंज में उसने ट्रॉफी और नकद पुरस्कार जीत कर कॉलेज, क्षेत्र ही नहीं जिले का नाम रोशन किया है। कॉलेज में उसको शानदार प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया है।