सोनू महाराज संवाददाता कालपी

(उरईजालौन) कालपी: थाना आटा क्षेत्र में ग्राम हैदलपुर में मन्दिर में घुसकर पुजारी को मारपीटकर किया लहू-लुहान रात्रि में लापरवाह आटा पुलिस ने घायल बृद्ध पुजारी का न मेडिकल कराया न एफ आई आर दर्ज कीपीड़ित पहुंचा CO की चौखट पर तब हुई सुनवाई कालपी थाना आटा क्षेत्र में मन्दिर परिषर में जबरन नशा करने पर रोका तो नशेड़ी ने मन्दिर के पुजारी की मारपीट कर घायल कर दिया और मन्दिर में लूटपाट की
घटनाकृम के अनुशार ग्राम हैदलपुर थाना आटा जनपद जालौन में स्थित प्राचीन राम जानकी मन्दिर में दिनांक 02-08-2023 को रात्रि लगभग 8 बजे पुजारी श्री पत दास आरती की तैयारी कर रहे थे उसी समय गांव का ही निवासी दबंग नशेड़ी व्यक्ति मोनी वर्मा आया और पुजारी जी से 200 रुपये मांगे और गाली बकने लगा तथा वहीं बैठकर स्मेक पीने लगा पुजारी ने मन्दिर में नशा करने से रोका तो उक्त व्यक्ति ने बृद्ध पुजारी की दाड़ी पकड़ कर पटक दिया और बेरहमी से लात घूसों से मारने लगा इस पर भी मन नहीं भरा तो किसी धार दार हथियार से वार कर दिया जो पुजारी जी के माथे पर लगा और खून बहने लगा ! इसके बाद उक्त व्यक्ति मन्दिर कै अन्दर घुस गया और लूटपाट करते हुए जो भी चढ़ौती आदि का पैसा रखा था लूट लिया पुजारी के चिल्लाने और शोर मचाने पर जब तक गांव के लोग आते उक्त व्यक्ति पुजारी को जान से मारने की धमकी देकर भाग गया!
चूंकि उक्त मन्दिर श्री लक्ष्मीनरायण मन्दिर बडा़ स्थान कालपी का ही है ग्रामीणों ने मोबाइल पर उक्त घटना की जानकारी बडा़ स्थान के मंहत महामण्डलेश्वर संत रामकरन दास जी को दी तब गुरु जी ने आटा एस ओ को सारी घटना से अवगत कराया तब आटा थाना से डायल 112 पुलिस पंहुंची और घायल पुजारी को लेकर आटा थाना आई तब तक कालपी से भी महंत जी पहुंच गये और एक लीखित तहरीर दी पर रात्रि 12 बजे तक थाने में मौजूद कांस्टेबल हल्का इंचार्ज के आने के बाद कार्यवाही की बात कहते रहे लेकिन हल्का इंचार्ज नहीं आये तब वहां उपस्थित एक कांस्टेबल ने कहा अभी आप जाइऐ कल सुबह आना तब आपका मेडिकर कराएंगे और मुकद्दमा दर्ज करेंगे !
इस प्रकार पीड़ित को टहला दिया अगले दिन 03-08-2023 को पीड़ित ने पुलिस क्षेत्राधिकारी कालपी डा. देवेन्द्र पचौरी को सारी घटना से अवगत कराया तब जाकर आटा पुलिस हरकत में आई और पीड़ित पुजारी का मेडिकल कराया और रिपोर्ट दर्ज की!
सवाल उठता है योगी बाबा की सरकार में वृद्ध पुजारी पर हुए हमले की शिकायत की पर पुलिस द्वारा घायल बृद्ध पुजारी का तत्काल इलाज क्यों नहीं कराया और उसी समय एफ आई आर क्यों नहीं लिखी आखिर आटा पुलिस ने इतनी लापरवाही क्यों की इसका जबाव तो देना ही होगा!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *