रिपोर्ट राजकुमार दोहरे

(उरईजालौन) रेंढर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कमसेरा के ग्राम प्रधान रविन्द्र प्रताप सिंह ने मंगलवार को एक शिकायती पर देते हुए बताया कि मैं गांव के पास ग्राम परधानी में कुछ काम के लिए गया हुआ था तभी उधर से शाम के समय लौट कर घर आ रहा था तभी घात लगाए बैठे कुछ लोगों ने प्रार्थी की बोलोरो गाड़ी एक ग्राम प्रधान पर जानलेवा हमला कर दिया और ईंट पत्थरों एवं लोहे के सरिया से प्रार्थी की गाड़ी पंचर कर दी जिससे प्रार्थी ने अपनी जान बचाई वही शिकायत कर्ता ने बताया कि लगभग आधा दर्शन दबंगों द्वारा जानलेवा हमला करते हुए घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए वहीं प्रार्थी ने मौके पर ही डायल 112 पर शिकायत की मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्राम प्रधान को घर पहुंचा वही प्रार्थी ने रेंढर थाने में एक शिकायती पत्र देते हुए दबंगों पर कार्रवाई करने को लेकर पुलिस से शिकायत की लेकिन रेंढर थाना प्रभारी द्वारा दबंगों पर कोई भी कार्रवाई नहीं होने से हौसले बुलंद हैं इसी को लेकर प्रार्थी ने पुलिस अधीक्षक डॉ ईराज राजा से न्याय की गौहर लगाई है वही अपनी जान माल की सुरक्षा के लिए भी पुलिस अधीक्षक से न्याय की मांग की है।