(उरई जालौन ) जनपद जालौन क्रीड़ा अधिकारी सिराजुद्दीन ने बताया कि जनपद के खिलाड़ी बालक/बालिकाओं को सूचित किया जाता है कि जिला खेल कार्यालय उरई के तत्वाधान में निम्न कार्यक्रम अनुसार राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल सप्ताह दिनांक 21 अगस्त 2023 से 29 अगस्त 2023 तक मनाया जा रहा है जिसके उपलक्ष्य में जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जनपद के सभी टीम / स्कूल / खिलाड़ियों अनुरोध किया जाता है कि निम्न प्रतियोगिता कार्यक्रम में जिला खेल कार्यालय अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करे, जिसमें प्रवेश निःशुल्क है। खेल विभाग द्वारा विजेता /उपविजेता टीम खिलाड़ियों को आकर्षक पुरूस्कार से पुरूस्कृत किया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का नामजनपद स्तरीय बैडमिन्टन बालक / बालिका प्रतियोगिता आयोजन दिनांक 21 अगस्त से 22 अगस्त 2023 तक ,स्थान व समय जिला खेल कार्यालय इंदिरा स्टेडियम उरई के बैडमिंटन हाल में 7:04 बजे से संपन्न होगी, जनपद स्तरीय खो-खो बालिका प्रतियोगिता दिनांक 24 अगस्त 2023, टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता बालक वर्ग दिनांक 25 अगस्त से 28 अगस्त 2023 तक इंदिरा स्टेडियम उरई में प्रातः 11:00 से संपन्न होगी, मेजर ध्यानचंद जी के जन्मदिन पर जनपद स्तरीय अंडर-14 वर्षीय बालक हॉकी प्रतियोगिता दिनांक 29 अगस्त 2023 इंदिरा स्टेडियम उरई में प्रातः 11:00 बजे से संपन्न होगी तदोपरांत पुरस्कार वितरण समारोह किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभाग कराने हेतु अपने स्कूल / विद्यालय / क्लब के बालक एवं बालिकाओं की टीम को सूची सहित प्रतियोगिता में प्रतिभाग कराने का कष्ट करे। इसमें किसी भी प्रकार का मार्ग व्यय आदि देय नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *