जिला संवाददाता जालौन
( पर्वत सिंह बादल ✍️)
(उरई जालौन )केंद्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने नेहरू युवा केंद्र द्वारा कराए जा रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए (मेरी माटी मेरा देश, )पंचप्रण और युवा संवाद कार्यक्रम का तकदीर सिंह इंटर कालेज सिम्हारा चौराहा नियामतपुर में आयोजन किया गया।
केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने कहा की आज़ादी के अमृत महोत्सव के समापन पर यह कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है युवाओ को इस तरह के कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर भाग लेने की जरूरत है आज पूरे विश्व में भारत की और भारत वंशियों की जो साख बनी है वह श्री प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रयासों का परिणाम है। इसका उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि यूक्रेन रूस युद्ध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रयासों से ही सभी भारतीयों स्वदेश वापस भेजा। यही नहीं टर्की में आए भूकंप के समय भारत की एन डी आर एफ की टीम ने जिस मानवता से घायलों की सेवा की उससे भारत की साख विश्व में और भी मजबूत हुई है। उन्होंने कहा कि देश को हजारों लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दे कर स्वतंत्र कराया है। इसीलिए सभी को इस देश की रक्षा करने में और सेवा करने में अपना योगदान देना चाहिए। कार्यक्रम के विषय को रखते हुए जिला युवा अधिकारी रवि दत्त दीक्षित ने कहा कि नेहरु युवा केंद्र द्वारा( “मेरी माटी मेरा देश “)कार्यक्रम के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है उन्होंने युवाओ से इस कार्यक्रम में भाग लेने तथा अधिक से अधिक वृक्षारोपण की अपील की। इस अवसर पर मंत्री जी द्वारा सभी को पंच प्रण की प्रतिज्ञा भी दिलवाई और पौधारोपण भी किया। इस अवसर पर युवाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष महेवा रिशाल सिंह चौहान, बाबा बालक दास पाल, पुष्पेन्द्र सिंह चौहान, राजेश सिंह, अरविंद सिंह भदौरिया, पान सिंह निषाद, बुद्ध सिंह यादव, विनय सिंह, राजकुमार सिंह चौहान और सुदीप अवस्थी नेहरू युवा केन्द्र ब्लाक समन्वयक आलोक,विमल,सत्यम,नेहा,अनादि,बिपन शिवप्रताप,सिशांत,अक्षय प्रताप सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।