(उरईजालौन) उरई: उत्तर प्रदेश राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने विकास खण्ड डकोर के ग्राम सरसौखी में आंगनबाड़ी केन्द्रों को सुविधा सम्पन्न बनाने हेतु आवश्यक वस्तुओं (155 किटों) का वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन फीता काटकर किया। इसके साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण कर आंगनबाड़ी कार्यकत्री श्रीमती चन्द्रलेखा एवं श्रीमती रानू देवी से केन्द्र संचालन तथा ईसीसीई गतिविधियों के आयोजन तथा आंगनबाड़ी केन्द्र पर उपस्थित 03 से 06 वर्ष आयु के बच्चों द्वारा भावगीत का प्रस्तुतिकरण व बच्चों से संवाद किया गया तथा जनपद जालौन की 10 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को आंगनबाड़ी केन्द्रों के सुगम संचालन हेतु किटों का वितरण किया गया। राज्यपाल ने कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सम्बोधन करते हुये उनके कार्यों की महत्वता के बारे में कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्र के माध्यम से छोटे-छोटे बच्चों के पोषण तथा सर्वांगीण विकास में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा महत्वपूर्ण योगदान दिया जा रहा है जिसके चलते आंगनबाड़ी केन्द्रों के सुगम संचालन हेतु माननीय राज्यपाल महोदया की प्रेरणा से जन प्रतिनिधिगण, जिला पंचायत, बुंदेलखण्ड विश्व विद्यालय झांसी, बीएसयू एल एवं बीजीसीसी/जीवीपीआर के सहयोग से जनपद जालौन के 155 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर किटों का वितरण किया गया है। उक्त किटों में बच्चों के खेलने हेतु विभिन्न प्रकार केखिलौने, झूला, साईकिल, ब्लैकबोर्ड, कुर्सियां तथा मेज आदि सामग्री वितरित की गयी है। इसके साथ ही माननीय राज्यपाल महोदया ने कहा कि धीरे-धीरे जनपद के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर उक्त किट सामग्रियां उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है जिससे समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आने वाले बच्चों को खेल-खेल में पोषण एवं स्वास्थ्य शिक्षा से दक्ष किया जा सके। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को माता यशोदा की संज्ञा देते हुये कहा कि छोटे-छोटे बच्चों का प्री-प्राईमरी की शिक्षा जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी आप सभी को सौंपी गयी है, जो बहुत सौभाग्य की बात है। आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों को फल वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम के दौरान बाल विकास पुष्टाहार विभाग द्वारा लगाये गये विभागीय स्टाॅल का निरीक्षण करते हुये स्टाॅल प्रदर्शन की सराहना की। कम्पोजिट विद्यालय सरसौखी में राज्यपाल महोदया ने कक्षा-1 से 5 तक के बच्चो को पठन -पाठन के बारे में जानकारी ली और किताब को बच्चो द्वारा पढ़वाकर सुना जिस पर
राज्यपाल ने छात्र-छात्राओं की सराहना की। छात्र-छात्राओं को जनरल नॉलेज, कहानी, महापुरुष जीवन परिचय की पुस्तक वितरित की।
इसके उपरांत उत्तर प्रदेश राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी र ने ग्राम सरसौखी के प्राथमिक विद्यालय में वृक्षारोपण किया।
इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री भानू प्रताप सिंह वर्मा भारत सरकार, सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा , विधायक मूलचन्द्र निरंजन माधौगढ़, अरविन्द्र सिंह प्रतिनिधि जल शक्ति मंत्री उ. प्र. सरकार, चांदनी सिंह जिलाधिकारी, भीमजी उपाध्याय मुख्य विकास अधिकारी, सरला देवी ग्राम प्रधान सरसौखी,शिवाकान्त द्विवेदी परियोजना निदेशक (डी0आर0डी0ए0), इफ्तेखार अहमद जिला कार्यक्रम अधिकारी, अमरेन्द्र पौत्स्यायन महिला कल्याण अधिकारी, चन्द्रप्रकाश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग व बेसिक शिक्षा विभाग के समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *