जिला संवाददाता जालौन

पर्वत सिंह बादल ✍️

(उरई जालौन )आज दिनांक 18/08/23को पुलिस उपमहानिरीक्षक जोगेन्द कुमार झांसी, परिक्षेत्र झांसी द्वारा पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा जालौन कैम्प कार्यालय उरई जनपद जालौन में परिक्षेत्र के वरिष्ठ/पुलिस अधीक्षक, भौतिक रूप से तथा अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी एवं समस्त क्षेत्राधिकारियों के साथ वर्चुअल रूप से मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी की गयी। पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशानुसार चलाये जा रहे OPERATION CONVICTION के अन्तर्गत संगीन अपराधो में संलिप्त अभियुक्तों तथा महिला सम्बन्धी अपराधो में संलिप्त अपराधियो को मा0 न्यायालय से सजा दिलाये जाने तथा सामान्य निगरानी, अपराध नियंत्रण तथा घटनाओं के अनावरण में सीसीटीवी कैमरो का उपयोग कर बेहतर पुलिसिंग करते हुये जनसामान्य में सुरक्षा की भावना जाग्रत किये जाने हेतु ओपरेशन त्रिनेत्र अभियान चलाकर सीसीटीवी कैमरे व्यवस्थापित करने तथा मादक पदार्थो की बरामदगी करने व इनमें संलिप्त अपराधियों के विरूद्व कठोर दण्डात्मक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये। पुलिस उपमहानिरीक्षक, झांसी परिक्षेत्र झांसी द्वाराः-

1- OPERATION CONVICTIONके अंतर्गत जनपद झाॅसी में 10.07.2023 के बाद 01 सजा जनपद जालौन में 15 सजा व जनपद ललितपुर में 09 सजा करायी गयी, जिसमें झाॅसी की प्रगति ठीक नहीं है। जनपद झाॅसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक एंव क्षेत्राधिकारियों को पैरवी करते हुये अधिक से अधिक सजा कराना सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। चिन्हित अपराधों में त्वरित गति से अभियोजन की कार्यवाही संपन्न कराकर आरोपियों को न्यूनतम समय में सजा दिलाए जाने का कार्य किये जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा चिन्हित अभियोगों को अधिकारीवार आवंटित किये गये प्रकरणों में अधिकारी सजा दिलाना सुनिश्चित करें। अभियोग के ट्रायल के दौरान सम्बन्धित अधिकारी स्वयं कोर्ट में उपस्थित रहकर व मा0 न्यायालय से समन्वय स्थापित कर गुणवत्तापूर्ण पैरवी करते हुये अभियुक्त को शीघ्रतिशीघ्र सजा दिलाये जाने की कार्यवाही करेगें एंव विशेष अभियान चलाकर पाॅक्सों एक्ट में अधिकतम 10 दिवस में चार्जशीट लगाना सुनिश्चित करेगें।

2- ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत डी0आई0जी0 झांसी द्वारा सीसीटीवी कैमरे व्यवस्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया जिसमें नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत एंव ग्राम पंचायतों में प्रधानों व समाज के विभिन्न वर्गों के सभ्रान्त, सक्षम, व्यवसायी व्यक्तियों आदि से वार्ता कर सबको सम्मिलित करे एंव सरकारी कर्मचारियों को भी इस अभियान से जोड़ें ताकि सीसीटीवी कैमरों के उपयोग से बेहतर पुलिसिंग करते हुये जनसामान्य में सुरक्षा की भावना को जागृत किया जा सके।

3- निरोधात्मक कार्यवाही डी0आई0जी0 झांसी द्वारा (एन0डी0पी0एस0/एन0एस0ए0/गैगंस्टर/गुण्ड़ा एंव शस्त्र अधिनियम) की समीक्षा करते हुये बताया कि परिक्षेत्र के सभी थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री की रोकथाम हेतु जनपद प्रभारी अपने अधीनस्थों को तथा जनपद की एसओजी टीम के माध्यम से प्रभावी अंकुश लगाने की कार्यवाही की जाये।
डी0आई0जी0 द्वारा निर्देशित किया गया कि भू-माफियाओं से सम्बन्धित जिन अपराधियों के विरूद्ध गैगस्टर की कार्यवाही की गयी है उनकी चल/अचल सम्पत्ति को चिन्हित कर भौतिक सत्यापन कर धारा 14 (1) गैंग0अधि0 के अन्तर्गत शत-प्रतिशत जब्तीकरण की कार्यवाही की जाये तथा सभी क्षेत्राधिकारियों जिनके पास 304(ठ) के अभियोगों के मामलों में किसी भी अभियुक्त का नाम अभियोग से निकालने की स्थिति में जनपद प्रभारी की लिखित अनुमति अनिवार्य रूप से प्राप्त कर ली जाये।

4- गिरोहबद्ध अधिनियम के अन्तर्गत संलिप्त सभी अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही यथा एनएसए/गैंगस्टर की कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये।
चोरी, लूट, नकबजनी, डकैती के अपराधों में प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु परिक्षेत्र के समस्त क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष, चैकी प्रभारी मय हमराह निरन्तर संवेदनशील क्षेत्रों में रात्रि गस्त करेगें एवं संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर पूछताछ करेगें। डी0आई0जी0 झाॅसी द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि जनपद में नये भू-माफिया, खनन माफिया एंव सक्रिय शराब माफियाओं का चिन्हीकरण करें और इनके विरूद्ध निरोधात्मक गैंग्स्टर और संम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

5-संगीन अपराध- डी0आई0जी0 झांसी द्वारा निर्देशित किया गया कि एसआर केस के सम्बन्ध में यथा लूट/डकैती/गैंगस्टर के अभियोगों की समीक्षा करते हुये प्रत्येक क्षेत्राधिकारी से लंबित जघंन्य अपराधों की विवेचानाओं के सम्बन्ध में जवाब-तलब किया जाये। डी0आई0जी0 ने निर्देशित किया कि क्षेत्राधिकारी स्वयं अपने हस्तलेख में अपराध रजिस्टर लिखेगें। क्षेत्राधिकारी स्वयं अध्ययन करते हुये आवश्यक कार्यवाही करेंगे एवं साक्ष्य संकलन करते हुये कोई भी एसआर केस लंबित न रहे एवं कोई भी गैंगस्टर का वान्छित शेष न रहे। 07 दिवस के उपरान्त पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी, परिक्षेत्र झांसी द्वारा पुनः समीक्षा की जायेगी। एंव ैैव् पोर्टल में लंबित प्रकरणों को जल्द से जल्द गुणवत्तापूर्वक निस्तारण किया जाये।

7- पुरूस्कार घोषित अभियुक्त डी0आई0जी0 द्वारा जनपद प्रभारियों को पुरूस्कार घोषित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में क्या-क्या प्रयास किये गये है उसके सम्बन्ध में तीनों जनपद प्रभारी अपने-अपने जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक एंव पुलिस क्षेत्राधिकारियों से गिरफ्तारी के सम्बन्ध में आख्या लेकर उसकी प्रगति आख्या पुलिस उपमहानिरीक्षक कार्यालय झांसी को प्रेषित करने के निर्देश दिये गये।

8- लम्बित विवेचनाओं के सम्बन्ध में पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी, परिक्षेत्र झांसी द्वारा निर्देशित किया गया कि 06 माह से ज्यादा समय तक की लंबित विवेचना में जनपद प्रभारी स्वयं डी0जी0 परिपत्र के अनुसार वरिष्ठ/पुलिस अधीक्षक स्वयं विवेचना की समीक्षा करेंगें।विवेचक को बुलाकर समीक्षा करें एंव आवश्यक्ता पड़ने पर विवेचक का स्पष्टीकरण भी लें एंव 06 माह से अधिक समय से लंबित विवेचनाओं का जनपद प्रभारी स्वंय समीक्षा करें।

9-पॉक्सो अधिनियम पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी, परिक्षेत्र झांसी द्वारा पॉक्सो अधिनियम के अभियोगों में 10 दिवस में आरोप पत्र प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया है। महिला सम्बन्धी मामलों में तत्काल गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाये एंव पीडिता व पीडिता के परिवार को तत्काल सुरक्षा उपलब्ध करायी जायें।

10-क्राइम ब्रान्च की लंबित विवेचनाओं के सम्बन्ध में डी0जी0 परिपत्र के अनुसार ही जनपद प्रभारी विवेचना क्राईम ब्रांच को आंवटित करें एंव पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रत्येक माह समीक्षा करें।

11- सवेरा योजना डी0आई0जी0 झांसी द्वारा बताया गया कि यू0पी0 112 द्वारा सवेरा अभियान के सम्बन्ध में अधिक से अधिक वरिष्ठ नागरिकों के पंजीकरण हेतु निर्देशित किया गया साथ ही जनपद प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वह प्रत्येक माह सवेरा से सम्बधित गोष्ठी करेंगें।

12- आगामी त्योहारों के दृष्टिगत श्रावण सोमवार, रक्षाबंधन, चेहल्लम, जन्माष्टमी, गुरूग्रंथ साहब
प्रकाश पर्व के सम्बन्ध में सभी जनपद प्रभारियों एंव राजपत्रित अधिकारियों को सतर्कता बनाये
रखने हेतु निर्देशित किया गया,एंव पर्याप्त पुलिस बल को नियुक्त किये जाने के निर्देश दिये।

13- जन-सुनवाई जनसुनवाई के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया कि वरिष्ठ/पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक एंव क्षेत्राधिकारी प्रातः 10-02 बजे के बीच में अपने कार्यालय में उपस्थित होकर शिकायतकर्ताओं की शिकायत सुनकर उनका तत्काल विधिक निस्तारण करायें। डी0आई0जी0 ने निर्देशित किया कि सभी थाना प्रभारी प्रत्येक प्रार्थना-पत्र को स्वयं देखेगें एवं थानो पर शिकायत प्रकोष्ठ रजिस्टर में अंकित करेंगें ।
पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी, परिक्षेत्र झांसी द्वारा कार्यालय उत्तर प्रदेश पुलिस पेन्शनर्स कल्याण संस्थान उरई, जनपद जालौन के भवन का लोकार्पण किया गया।
डी0आई0जी0 द्वारा अपरांहन को जनपद जालौन के थाना कदौरा का मुआयना किया गया जिसमें थाने के विभिन्न शाखाओं महिला हेल्प डेस्क/सी0सी0टी0एन0एस0/हवालात/मालखाना इत्यादि एंव अभिलेखों के रख-रखाव एंव कृत कार्यवाही की जाॅच की गयी जिसमें बीट बुक एंव फ्लाई सीट अपूर्ण पाई गयी जिस संम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी कालपी को निर्देशित किया गया कि 07 दिवस में बीट बुक एंव फ्लाई सीट को पूण कर गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *