www.a2znewsup.com जिला क्राईम रिपोर्टर जालौन पर्वत सिंह बादल ✍️

(उरईजालौन)उरई; आज पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन की टीम ने उरई में जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय जी से पूर्व सैनिकों के गन लाइसेंस रिनुअल की मांग की। ऐसोसिएशन के अध्यक्ष कैप्टन अखिलेश नगायच ने बताया कि हमारे जिले के पूर्व सैनिकों ने अपनी सेना की सेवा के दौरान देश के विभिन्न प्रदेशो जैसे कि जम्मू और कश्मीर तथा नागालैंड आदि जगहों से गन लाइसेंस बनवाये थे जिनका NOC और बेरीफिकेशन भी आ चुका है तथा अपने जिले में लाइसेंस दर्ज होने के साथ कई बार रिनुवल भी हो चुके है फिर इसके बाद बार -बार वेरिफिकेशन करने के लिए कहा जा रहा है तथा लाईसेंस रिनुअल नहीं हो रहे हैं। कई लाईसेंस का आनलाईन रजिस्ट्रेशन भी हो चुका है। अतः इस नयी टेक्नोलॉजी के जमाने में नेट से चेक करके लाईसेंस रिनुअल किये जायें तथा जिनका लाईसेंस आनलाईन रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है। उनका अपने जिले में आनलाईन रजिस्ट्रेशन किया जाये। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेयजी ने भरोसा दिलाया कि जल्दी ही लाईसेंस रिनुअल किये जायेंगे और पूर्व सैनिकों को परेशान नहीं होने दिया जाएगा। इस मौके पर ऐसोसिएशन के अध्यक्ष कैप्टन अखिलेश नगायच के साथ सूबेदार उदय पाल सिंह (वरिष्ठ उपाध्यक्ष) हवलदार रविंद्र सिंह राठौड़ (उपाध्यक्ष) हवलदार सुनील कुमार विश्वकर्मा (संगठन सचिव )नायब सूबेदार राधेश्याम दोहरे (जालौन तहसील अध्यक्ष) सूबेदार अशोक कुमार ( प्रवक्ता) हवलदार जितेंद्र कुमार गुबरेले (उप कोषाध्यक्ष) हवलदार रविंद्र कुमार शर्मा ( संयोजक उरई) सहित कई पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।