(उरईजालौन) उरई : ग्राम पंचायत करसान में कई वर्षों गांव के गरीब व दलितों के मकानों के अलावा प्राइमरी स्कूल की छत पर हाईटेंशन की लाइन झूल रही है जिसको हटवाये जाने के लिए ग्राम प्रधान लक्ष्मीनारायण पाल ने जिलाधिकारी व विद्युत विभाग के अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री पोटल तक शिकायत की इसके बाद भी समस्या का हल शासन व प्रशासन द्वारा नहीं किया जा सका। जिसकी बजह से झूलते तारों के नीचे रहने वाले लोग तथा स्कूल के बच्चे दहशत जदा नजर आ रहे है। ग्राम पंचायत करसान के रहने वाले रामशरन, संतोष, अजय, रामफूल, विजय पाल, आतेन्द, राजेंद्र, श्रीमती रानी के अलावा ग्राम प्रधान लक्ष्मीनारायण पाल ने बताया कि गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय जूनियर हाईस्कूल करसान में लगभग 70 बच्चे शिक्षा ग्रहण करते है जिसकी छत के ऊपर हाईटेंशन लाइन के तार बिछे होने से बारिश के समय स्कूल की दीवालों में करेंट आने की बजह से किसी भी समय बड़ा हादसा होने से टाला नहीं जा सकता है।ग्राम प्रधान का कहना है कि हाईटेंशन तारों को हटवाये जाने के लिए जिलाधिकारी एवं विद्युत के अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री पोटल पर भी इस मामले की शिकायत की गयी मगर आज तक मकानों के ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन के तारों को विभाग द्वारा हटवाया तक नहीं गया है।जिसकी बजह से कभी भी बड़ा हादसा होने की संभावना बनी हुई है। उन्होंने इस गंभीर समस्या को हल करवाये जाने की मांग शासन और प्रशासन से उठाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *