संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Wed, 06 Nov 2024 11:19 PM IST

loader

In-laws demanding car and Rs 10 lakh



मैनपुरी। मोहल्ला देवपुरा निवासी एक महिला को ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज में 10 लाख रुपये और कार की मांग को लेकर प्रताड़ित कर रहे हैं। उसे जान से मारने की कोशिश भी की गई। महिला थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली क्षेत्र की पुरानी बस्ती देवपुरा निवासी प्रिया सक्सेना ने महिला थाना प्रभारी हेमलता सिंह को बताया कि उनकी शादी 5 मार्च को सौरभ श्रीवास्तव निवासी बालाजी एनक्लेव रोहिनी थाना सुल्तानपुर दिल्ली के साथ हुई है। वह चौथी की विदा के बाद मायके आ गई। इसके दो दिन बाद पति मायके आए और उन्हें दो थप्पड़ मारे। यह बात उन्होंने परिजन को नहीं बताई और ससुराल चली गई। इसके बाद अतिरिक्त दहेज में कार व 10 लाख रुपये की मांग को लेकर उन्हें शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। पति ने भाई से रुपये और कार की मांग की। अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर पति, सास रीता श्रीवास्तव, ननदोई धर्मेंश निवासी ग्रेटर नोएडा उसे प्रताड़ित करते आ रहे हैं। पति के कई महिलाओं से संबंध हैं और वह शराब पीता है। उन्हें जान से मारने की कोशिश भी कर चुका है। 12 अक्तूबर को उन्होंने भाई को मैसेज कर बुलाया और साथ ले जाने के लिए कहा। अगले दिन भाई जब लेने आया तो ससुरालीजन ने कहा कि 10 लाख रुपये व कार नहीं देते तब तक इसे ससुराल लेकर नहीं आना। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *