In-laws tried to burn married woman alive

women demo
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मथुरा के फरह थाना क्षेत्र की ओल निवासी विवाहिता ने जयपुर निवासी ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न और मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस ने महिला की तहरीर पर पति समेत पांच ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ही है।

Trending Videos

पीड़ित महिला दृष्टि दुबे ने बताया कि उसकी शादी सात साल पहले जयपुर के मुरलीपुरा के पवनपुरी फाटक के पास रहने वाले अभिषेक शुक्ला के साथ हुई थी। पिता ने शादी में 20 लाख रुपये नगद, एक कार और गृहस्थी का सामान दिया था, लेकिन दहेज से ससुराल के सदस्य खुश नहीं थे। पति, सास, ससुर समेत अन्य ससुरालीजन 10 लाख रुपये की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर उसके साथ मारपीट की जाने लगी।

 29 सितंबर को पति अभिषेक, ससुर प्रदीप, ननद साक्षी ने मिलकर मारपीट की। ससुर ने उसकी साड़ी में आग लगाकर जलाकर मारने की कोशिश की। किसी तरह वह बचकर भागी और शोर मचाया। शोर सुनकर पड़ोसी आए उन्होंने उसे बचाया। उसने इसकी जानकारी अपने मायके वालों को फोन करके दी। परिजन उसे लेकर जयपुर स्थित मरलीपुरा थाने गए, लेकिन यहां उसकी सुनवाई नहीं हुई। वह पूरी रात थाने में बैठी रही। सुबह जब उसके माता-पिता समेत अन्य लोग आए तो वह उसके साथ मायके आई। 

30 सितंबर को पति अभिषेक शुक्ला, ससुर प्रदीप कुमार, कृष्णा, ननद साक्षी तथा ममिया सास रीना उसके मायके आ धमके। उसने जैसे ही दरवाजा खोला तो पति ने गालियां देते हुए मारपीट शुरू कर दी। माता पिता ने किसी तरह उसे बचाया। पिता उसे लेकर फरह थाने पहुंचे। पुलिस ने महिला का मेडिकल कराकर उसकी रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

थाना प्रभारी निरीक्षक कमलेश सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की तो पता चला कि महिला ने जयपुर के मुरलीपुरा में भी मुकदमा दहेज उत्पीड़न और मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। महिला ने इसकी जानकारी नहीं दी। इसलिए फरह थाने में हुआ मुकदमा निरस्त किया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *