In Lucknow, the bus carrying devotees going for Kumbh Snan overturned at IIM Tiraha.

दुर्घटनाग्रस्त हुई बस।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


लखीमपुर खीरी से प्रयागराज में कुंभ स्नान के लिए श्रद्धालुओं को लेकर जा रही तेज रफ्तार प्राइवेट बस मंगलवार रात 2:30 बजे आईआईएम तिराहे पर डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। घटना के समय अधिकांश श्रद्धालु सो रहे थे। इंस्पेक्टर मड़ियांव शिवानंद मिश्रा, दरोगा सत्येंद्र प्रताप सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। बस से सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया।

Trending Videos

इंस्पेक्टर ने बताया कि बस में करीब 40 यात्री थे। ये सभी कुंभ स्नान के लिए बस बुक कराकर जा रहे थे। दुर्घटना में 11 लोग चोटिल हुए हैं। सभी को ट्रामा भेजा गया। इनमें से आठ लोगों का प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। जबकि राजकुमारी (60), सुमन देवी और कल्लू का उपचार चल रहा है। 

आशंका है कि बस चालक के झपकी आने से हादसा हुआ है। घटना के बाद चालक फरार हो गया। सभी यात्रियों को दूसरी बस से वापस घर भेज दिया गया।






Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें