
यूपी के झांसी स्थित मऊरानीपुर के विजरवारा गांव एक विचित्र मामला सामने आया है। एक नवविवाहिता ससुराल की चौखट पर तीन दिन से भूखी-प्यासी बैठी है जबकि पति समय सास ससुर घर में ताला बंद करें फरार हो गया। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है।