In the case of suicide of a woman, her husband and two of his friends have been named


loader



Trending Videos

झांसी। 16 मार्च को विवाहिता के ट्रेन के आगे कूदकर जान देने के बाद प्रेमनगर पुलिस ने परिजन की तहरीर पर उसके पति, दो दोस्तों समेत अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली।

प्रेमनगर के बल्लमपुर निवासी संध्या यादव (26) पत्नी बलवीर ने 16 मार्च को ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी थी। सुसाइड करने से पहले उसने 1.35 मिनट लंबा वीडियो बनाया था। इसमें अपनी मौत के पति बलवीर समेत उसके दो दोस्तों एवं ससुराल के लोगों को जिम्मेदार ठहराया। वीडियो में संध्या अपनी परेशानी बताते हुए कह रही है कि पति ने उसे परेशान किया। उसके दो दोस्त भी बलवीर का साथ देते थे। परेशान होकर वह यह आत्मघाती कदम उठा रही है। परिजन का कहना था कि शादी के पांच साल बाद भी पति मारपीट करता था। अक्सर बिना बताए घर से लापता रहता था। प्रेमनगर थाना प्रभारी सरिता मिश्रा के मुताबिक परिजन की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज करके पति समेत अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। ब्यूरो



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *