संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Tue, 14 Oct 2025 11:12 PM IST

in the city today



श्रीमद्भावगत कथा- दोपहर 2 बजे से किशनी के गांव गपकापुर में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन।

सांस्कृतिक कार्यक्रम

शाम 5 बजे से स्वदेशी मेला मंच आर्य समाज मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।

रामलीला

– शाम 7 बजे से सुल्तानगंज की रामलीला में राम वन गमन संवाद लीला का मंचन होगा।

– शाम 7 बजे से किशनी के अरसारा में रामलीला के दौरान दशरथ कैकई संवाद की लीला होगी।

– शाम 7 बजे से कुरावली के गांव अशोकपुर में रामलीला में राम वन गमन की लीला का मंचन होगा।

काम की बात

– चयनित ईसीसीई एजुकेटर को विद्यालय का आवंटन दिनांक 16 अक्तूबर को सुबह 10 बजे विकास भवन मैनपुरी में किया जाएगा। समस्त चयनित अभ्यर्थी अपने मूल अभिलेखों के सहित विकास भवन मैनपुरी में पहुंचें। यह जानकारी बीएसए दीपिका गुप्ता ने दी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *