In Yeshwantpur Sampark Kranti, people clashed over seats and beat each other


loader



Trending Videos

संवाद न्यूज एजेंसी

झांसी। ट्रेनों में बढ़ती भीड़ के कारण आरक्षित कोचों में सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ताज और श्रीधाम एक्सप्रेस में सीट के मुद्दे पर यात्रियों के बीच भिड़ंत हो गई। आरपीएफ ने समस्या का समाधान किया। यशवंतपुर संपर्कक्रांति में भी यात्रियों में हाथापाई हो गई। सूचना पर पहुंची जीआरपी दोनों को थाने ले आई।

आरक्षण लेकर यात्रा करने वाले अपनी सीट पर यात्रा नहीं कर पा रहे हैं। इसकी रोजाना रेलवे को शिकायतें मिल रहीं हैं। शिकायत पर आरपीएफ पहुंचकर मामले को सुलझा रही है। निजामुद्दीन से यशवंतपुर जाने वाली कर्नाटक संपर्कक्रांति एक्सप्रेस निजामुद्दीन से रवाना हुई। इसका अगला ठहराव वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई स्टेशन है। ट्रेन के निजामुद्दीन से एक युवक ट्रेन में जनरल टिकट लेकर सवार हुआ। टीटीई ने जनरल टिकट लेकर आरक्षित कोच में सफर करने का जुर्माना लगाकर उसे रसीद थमा दी। रसीद मिल जाने पर एस थ्री कोच में खाली सीट पर सो गया। इसी दौरान पहले से ही आरक्षण लेकर एक दंपती अपने बच्चे के साथ यात्रा कर रहे थे। उन्होंने सीट खाली करने को कहा तो पहले से सीट पर बैठा यात्री गाली गलौज करने लगा। मामला बढ़ जाने पर दोनों की हाथापाई हो गई। ट्रेन के झांसी स्टेशन पहुंचने पर दोनों को जीआरपी थाने लाया गया। दोनों के बीच समझौता होने पर जीआरपी ने छोड़ दिया। इसी प्रकार से ताज एक्सप्रेस और श्रीधाम में कोच एच-3 में सीट को लेकर विवाद हुआ। सूचना पर आरपीएफ ने मामले को सुलझाया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *