www.a2znewsup.com
रिपोर्ट प्रदुम्न द्विवेद्वी जालौन ✍🏻


(उरईजालौन) जालौन; आज दिनांक 2 अप्रैल 2024 को इंडिया गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी नारायण दास अहिरवार जी के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन संपन्न हुआ,प्रत्याशी को जनपद जालौन में मजबूती प्रदान करने के लिए जिले के सभी ब्लॉकों से न्याय के योद्धा मौजूद रहे और संकल्प बंद हुए कि भाजपा का विजय अभियान जनपद जालौन ही रोकेगा। और इसकी शुरुआत हो चुकी है। जनपद जालौन भाजपा को यहां पर भारी मतों से शिकस्त देने की तैयारी में है।
चुनावी कार्यालय में मुख्य रूप से जनपद जालौन की युवा कांग्रेस उपस्थिति रही।तथा जिला अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान ( दाऊ चुर्खी ) ने कहा की महेवा ब्लाक में भाजपा को धूल चटाने का कार्य किया जाएगा और अवश्य किया जाएगा इसमें मुख्य रूप से डॉक्टर हेमंत रिछारिया प्रदेश सचिव, रिपुंजय उपाध्याय प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस,अमित पांडे पूर्व प्रदेश महासचिव, सद्दाम खान कादरी पूर्व जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस, राजीव नारायण मिश्रा पूर्व जिला अध्यक्ष कांग्रेस आदि लोग मौजूद रहे।
