Income tax return server stalled chartered accountants employees and advocates troubled for three days

आईटीआर
– फोटो : Istock

विस्तार


वेतनभोगियों को 31 जुलाई तक अपना वित्तीय वर्ष 2023-24 का आयकर रिटर्न दाखिल करना है, लेकिन तीन दिन से रिटर्न दाखिल करने के लिए वेबसाइट ही काम नहीं कर रही। सर्वर ठप होने के कारण बृहस्पतिवार को भी चार्टर्ड एकाउंटेंट, नौकरीपेशा और अधिवक्ता रिटर्न दाखिल करने के लिए परेशान रहे।

टैक्सेशन बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष मधुप कुलश्रेष्ठ ने बताया कि नाॅन ऑडिट के व्यापारियों और वेतनभोगियों के लिए रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई है। तीन दिन से सर्वर काम नहीं कर रहा। आयकर रिटर्न भरना मुश्किल हो गया है। पोर्टल काम नहीं कर रहा, पर सरकार तारीख भी नहीं बढ़ाती।

अभी पोर्टल में दिक्कतें हैं, बाद में रिटर्न भरने पर जुर्माना लिया जाएगा। यह ठीक नहीं है। चार्टर्ड एकाउंटेंट प्रार्थना जालान ने बताया कि पोर्टल तीन दिन से इतना धीमा है कि एक रिटर्न भरना मुश्किल हो गया है। करदाता परेशान हैं। उन्होंने वित्त मंत्रालय से मांग की है कि पोर्टल में आ रही दिक्कतों को दूर कराया जाए और रिटर्न की तारीख आगे बढ़ाई जाए। आगरा में साढ़े चार लाख से ज्यादा आयकर रिटर्न दाखिल किए जाते हैं।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *