आगरा। बैनामों में टैक्स चोरी की आशंका पर मंगलवार को आयकर विभाग ने रजिस्ट्री दफ्तर में सर्वे किया। करीब 1200 करोड़ रुपये के बैनामों का रिकार्ड जब्त किया है। इसमें 10 लाख रुपये से कम कीमत की बिना पैन कार्ड और 30 लाख रुपये से अधिक कीमत के पैन कार्ड वाले बैनामों का रिकॉर्ड शामिल है।
जिन बैनामों का रिकाॅर्ड आयकर टीम ने कब्जे में लिया है उनमें वर्ष 2023-24 और 2024-25 में हुए बैनामे शामिल हैं। मंगलवार दोपहर 12 बजे आयकर अधिकारी वरुण गोयल के नेतृत्व में आयकर निरीक्षकों की टीम के साथ सदर तहसील स्थित रजिस्ट्री दफ्तर पहुंचे। उप निबंधक द्वितीय नईम राजा के खंड की जांच की गई है। सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग को बैनामाें का सही ब्योरा नहीं मिल रहा। जो जानकारी आयकर विभाग को दी गई, वह गलत है। सूचनाएं अधूरी भी हो सकती हैं। रजिस्ट्री दफ्तर की ओर से चार्टर्ड एकाउटेंट द्वारा संपत्तियों की खरीद-फरोख्त और पैन नंबर की सूचनाएं आयकर विभाग को भेजी जाती हैं। नितिन बंसल सीए हैं। रजिस्ट्री दफ्तर में पांच उप निबंधक कार्यालय हैं। मंगलवार को आयकर टीम ने सिर्फ एक उप निबंधक कार्यालय का सर्वे किया है। ऐसे में अभी चार उप निबंधक कार्यालय का सर्वे और हो सकता है।
किरावली में हुआ था बैनामों का सर्वे
– पिछले सप्ताह आयकर टीम ने उप निबंधक किरावली कार्यालय में बैनामों का सर्वे किया था। यहां भी करीब 1100 करोड़ रुपये बैनामों का रिकार्ड आयकर अधिकारी अपने साथ ले गए थे। मंगलवार को सदर तहसील में हुए सर्वे में आयकर अधिकारी व निरीक्षक शामिल रहे।
