
आगरा विश्वविद्यालय
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि में अधूरे और त्रुटिपूर्ण परीक्षा परिणाम छात्र-छात्राओं के लिए मुसीबत बन गए हैं। किसी को दूसरे विवि में प्रवेश लेना है तो किसी को दूसरी जगह परीक्षा के लिए आवेदन करना है। एक पटल से दूसरे पटल पर भटकने के बाद भी समाधान नहीं हो रहा है। जिम्मेदार मुंह मोड़कर बैठे हैं।
आरबीएस कॉलेज की छात्रा गुंजन अग्रवाल ने सत्र 2023 में बीए की परीक्षा पास की थी। एक पेपर में अंक सुधार के लिए उन्होंने पुनर्परीक्षा दी। एक साल बाद भी नई अंकतालिका उनके हाथ में नहीं आई है। गुंजन का कहना है कि एक साल पहले ही बर्बाद हो चुका है, कहीं ये साल भी बेकार न हो जाए।