{“_id”:”67c6134a170afc2c48027c2c”,”slug”:”increase-in-patients-of-fungal-infection-in-dermatology-department-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-505979-2025-03-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: त्वचा रोग विभाग में फंगल इंफेक्शन के बढ़े रोगी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}


झांसी। मेडिकल कॉलेज के त्वचा रोग विभाग में फंगल इंफेक्शन के रोगियों की संख्या काफी बढ़ गई है। चिकित्सकों का कहना है कि रोजाना 280-290 रोगी फंगल इंफेक्शन के ही आ रहे हैं।
मौसम तेजी से बदल रहा है, जिसकी वजह से त्वचा रोग के रोगियों की संख्या बढ़ रही है। चिकित्सकों का कहना है कि हल्का पसीना होने की वजह से लोग फंगल इंफेक्शन की चपेट में आ रहे हैं। यही वजह है कि ओपीडी में आने वाले कुल रोगियों में से 80 फीसदी से ज्यादा फंगल इंफेक्शन के आ रहे हैं। त्वचा रोग विभागाध्यक्ष डॉ. नीरज श्रीवास्तव का कहना है कि ओपीडी में फंगल इंफेक्शन के रोगियों की संख्या 80 फीसदी से ज्यादा हो गई है। ब्यूरो