IND vs ENG MATCH: Know how to reach Ekana Stadium, where will the parking be

इकाना स्टेडियम
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


इकाना में भारत और इंग्लैंड के बीच 29 अक्तूबर को खेले जाने वाले विश्व कप क्रिकेट मैच को लेकर सुरक्षाकर्मियों की संख्या में बढ़ोतरी की गई है। दर्शकों की भीड़ के मद्देनजर यातायात डायवर्जन प्लान जारी किया गया है। यही नहीं, दर्शकों की सुविधा के लिए ऑटो, टेंपो व टैक्सी के लिए पुलिस मुख्यालय, यूपी 112 और मातृत्व अस्पताल के पीछे अस्थाई पिक एंड ड्रप स्टैंड बनाया गया है। चालक यहां पर सवारी उतार व बिठा सकेंगे। संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था उपेंद्र अग्रवाल के मुताबिक रविवार को सुबह आठ बजे से मैच की समाप्ति तक डायवर्जन प्लान लागू रहेगा। इस मैच में भी खेल शुरू होने से तीन घंटे पहले प्रवेश दिया जाएगा। रात साढ़े आठ बजे के बाद किसी को स्टेडियम में प्रवेश नहीं मिलेग। स्टेडियम एक एक बार बाहर निकलने के बाद दोबारा प्रवेश नहीं मिलेगाा।

राडवेज व निजी बसों और व्यवसायिक वाहनों के लिए व्यवस्था

– शहीद पथ पर मैच के दौरान रोडवेज व अन्य बसें व सभी प्रकार के व्यवसायिक वाहनों के संचालन पर प्रतिबंध रहेगा। हालांकि इनके लिए अन्य वैकल्पिक मार्ग खुले रहेंगे। वहीं, निजी वाहनों एवं किराये की टैक्सी व कार आदि पर कोई रोक नहीं होगी।

– सुल्तानपुर रोड पर उपरोक्त वाहन अमूल तिराहा से डायवर्ट होंगे। वहीं, अर्जुनगंज कैंट की तरफ से आ रहे वाहन कटाई पुल से डायवर्ट किए जाएंगे।

सिटी बसों के लिए नियम

– मैच के दौरान करीब 50 सिटी बसें चलेंगी, जो शहीद पथ पर हुसडि़या एवं सुशांत गोल्फ सिटी के बीच नहीं रूकेगी। इन्हें सड़क के दाएं तरफ से संचालित किया जाएगा।

– अर्जुनगंज की तरफ से आने वाली सिटी बसें अहिमामऊ से बाएं मुड़कर पुलिस मुख्यालय, मातृत्व अस्पताल के पीछे वाली सड़क पर सवारी उतारेगें एवं पीएचक्यू के सामने से होते हुए जी-20 तिराहे से गोमतीनगर की तरफ जाएंगे। पुलिस मुख्यालय से उल्टी दिशा होकर ये वाहन अहिमामऊ की तरफ वापस नहीं जा सकेंगे।

– सुल्तानपुर रोड पर सवारी उतारने और बिठाने पर प्रतिबंध रहेगा। ये वाहन लूलू मॉल की तरफ जाकर सवारी उतारेगें।

ऑटो व ई-रिक्शा से जा रहे हैं तो ध्यान दें

– ई-रिक्शा शहीद पथ पर प्रतिबंधित है। इनका संचालन सर्विस रोड पर भी मैच के दिन नहीं होगा।

– इसी प्रकार ऑटो भी शहीद पथ पर नहीं चलेंगे।

– अर्जुनगंज की तरफ से आने वाली ई-रिक्शा व ऑटो अहिमामऊ से बाएं मुड़कर पीएचक्यू, यूपी-112, मातृत्व अस्पताल के पीछे वाली सड़क पर सवारी उतारेगें। इसके बाद पीएचक्यू के सामने से होते हुए जी-20 तिराहे से गोमतीनगर की तरफ जा सकेंगे।

– सुल्तानपुर रोड़ से आने वाले ऑटो व ई-रिक्शा भी बाएं मुड़कर लूलू मॉल की तरफ जाकर सवारी उतारेगें।

– किसी भी दशा में अहिमामऊ से 500 मीटर की परिधि में सवारी न उतारेंगे न बिठाएंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *