{“_id”:”680bf31bf4f94d302704f06c”,”slug”:”indecent-behaviour-with-tc-in-patalkot-case-registered-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-541593-2025-04-26″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: पातालकोट में टीसी से अभद्रता, मामला दर्ज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}


संवाद न्यूज एजेंसी
झांसी। पातालकोट एक्सप्रेस में टीसी के काम में हस्तक्षेप करने के मामले में जीआरपी ने एक नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
सीपरी बाजार के सरयू विहार कॉलोनी के पुनीत कुमार ने बताया कि वह झांसी रेल मंडल में सीसीटीसी के पद पर तैनात है। 11 अप्रैल को वह सियोनी से चलकर फिरोजपुर जाने वाली ट्रेन पातालकोट एक्सप्रेस में ड्यूटी पर थे। वह इटारसी से झांसी स्टेशन तक के लिए चार्ट लेकर चढ़े। ट्रेन जब बबीना पहुंची तो वह कोच एस-5 में जांच रहे थे। इस दौरान साधारण टिकट लेकर सवार हुए एक यात्री से निर्धारित किराया देने को कहा। यात्री इसके लिए तैयार हो गया। इसी बीच दीपांकर मिश्रा और उनका एक साथी उनके पास आए। गाली-गलौज कर टैब छीनकर वीडियो बनाने लगे। किसी तरह वह एस-7 कोच में आ गए। आरोप है कि दोनों एस 7 कोच में आकर उनसे वीडियो के एवज में सुविधा शुल्क मांगने लगे। इसकी सूचना उन्होंने कंट्रोल रूम में दी। जीआरपी और आरपीएफ के जवानों ने सामान्य टिकट पर यात्रा कर रहे दीपांकर और उसके साथी को डिप्टी एसएस कार्यालय ले आए। इसके बाद जीआरपी थाने में अधिवक्ता श्याम गोयल ने दोनों के बीच समझौता करा दिया। इसके बावजूद दीपांकर ने भ्रामक वीडियो को एक्स पर पोस्ट कर दिया। पुनीत और उनके साथी जीआरपी थाने पहुंचे और छवि धूमिल करने का मुकदमा दर्ज करने की मांग की। जीआरपी ने दीपांकर व अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।