
डीएम इंद्र विक्रम सिंह के साथ फोटो खिंचवाते अधिकारी और कर्मचारी
– फोटो : सूचना विभाग
विस्तार
अलीगढ़ डीएम इन्द्र विक्रम सिंह का गाजियाबाद के लिए स्थानांतरण हो गया। उन्होंने 19 माह के कार्यकाल में अपनी कार्यशैली से जो छाप छोड़ी, शायद ही मिट सके। इन्द्र विक्रम सिंह ने शासकीय दायित्वों की पूर्ति जनहित में पूरी ईमानदारी से की। ऐसा इसलिए भी क्योंकि उन्हें मेज पर पड़ा कागज और खड़ा व्यक्ति कभी पसंद नहीं रहा।
सुबह जैसे ही इन्द्र विक्रम सिंह के गाजियाबाद तबादले की पता लगी, उनके आवास पर मिलने वालों का तांता लग गया। डीएम इन्द्र विक्रम सिंह सभी से मिले और उनकी बधाइयां स्वीकारीं। लोग यह कहते देखे गए कि इतना सरल, सौम्य, कर्तव्यनिष्ठ, कुशल प्रशासक उनकी याद में शायद अब तक नहीं आया।
30 जनवरी को डीएम इन्द्र विक्रम सिंह ने कुछ देर कार्यालय कक्ष में बैठ, जनता दर्शन किया। बारी-बारी से सभी पटल कार्मिकों के कक्षों में जाकर आभार प्रकट किया। कलैक्ट्रेट पटल कार्मिकों एवं उपस्थित जनसमुदाय के आग्रह पर उनके साथ फोटो भी खिंचवाई। इस दौरान उन्होंने पटल कार्मिक का टिफिन खोलकर दाल-रोटी भी खाई। एडीएम अमित कुमार भट्ट, मीनू राणा, एसपी ट्रैपिफ मुकेश उत्तम, नगर मजिस्ट्रेट रमाशंकर, एसडीएम, एसीएम, वरिष्ठ कोषाधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला बचत अधिकारी, सहायक निदेशक सूचना, डीएसओ, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी आदि मौजूद रहे।