markets were seen in colors of tricolor day before Independence Day in Mainpuri

Independence Day 2023: तिरंगे के रंग में रंगे बाजार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले बाजार तिरंगे के रंग में रंग गए। बाजार में दुकानदारों ने अपनी दुकानों तथा मकानों पर तिरंगे झंडे लगाए। खुद तिरंगा लगाकर दूसरों को भी तिरंगा लगाने के लिए प्रेरित किया। एक दूसरे की देखादेखी बाजार में चारों ओर तिरंगे लग गए।

आजादी के अमृत महोत्सव में तिरंगा सभी के सिर चढ़कर बोल रहा है। बच्चों और युवाओं को तिरंगा बहुत भा रहा है। बाजार में चारों ओर तिरंगा ही तिरंगा नजर आ रहा है। दुकानदारों पर इस बार तिरंगा का असर ज्यादा ही हुआ है। सोमवार को बाजार में दुकानों पर दुकानदारों ने सुबह से ही तिरंगे लगाए। 

यह भी पढ़ेंः- UP News: ‘बेटा मैं मरने जा रही हूं…और मां ने कर ली आत्महत्या’, फोन पर मौत की आहट सुनकर भी कुछ न कर सका पुत्र



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *