Independence Day 2023 will be celebrated today on theme of salutation to soil

स्वतंत्रता दिवस
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


स्वतंत्रता दिवस की 76वीं वर्षगांठ पर सुबह 10:15 बजे वाराणसी के सभी सरकारी, अर्ध सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। इस बार की थीम माटी को नमन-वीरों का वंदन रखा गया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन का लाइव प्रसारण सुबह 9:15 बजे से सर्किट हाउस में शुरू होगा।

इसमें वाराणसी जिले के सभी जनप्रतिनिधि भाग लेंगे। शैक्षणिक संस्थानों, तहसीलों एवं ब्लॉकों पर भी इसका आयोजन होगा। शहीद उद्यान सिगरा में सूचना विभाग की ओर से जनकल्याणकारी, जनहितकारी योजनाओं पर आधारित सबका साथ सबका विकास-सबका विश्वास- सबका प्रयास विषयक विकास प्रदर्शनी लगाई गई है। 15 अगस्त को वृहद पौधरोपण कार्यक्रम होगा।

विद्यार्थियों को संक्षेप में स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास बताया जाएगा। देश पर शहीद हुए देशभक्तों के जीवन के प्रेरक प्रसंग दोहराए जाएंगे। देशभक्ति की भावना जागृत करने वाले नाटक, विचार गोष्ठी, वाद-विवाद, प्रतियोगिता प्रदर्शनी, निबंध लेखन से संबंधित प्रतियोगिताएं होंगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *