Beat policing pilot project starting on the occasion of Independence Day 2023

पुलिस आयुक्त कार्यालय, आगरा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस और जनता के बीच संवाद स्थापित करने के लिए बीट पुलिसिंग का पायलट प्रोजेक्ट कोतवाली क्षेत्र में शुरू किया जा रहा है। इसके बाद बीट पुलिसिंग को आगरा कमिश्नरेट में लागू कर दिया जाएगा।

सिविल सोसायटी आफ आगरा के सदस्यों ने सोमवार को पुलिस उपायुक्त नगर सूरज राय से मुलाकात की। इस दौरान पुलिस उपायुक्त ने कहा कि सभी बीट अफसर के पास एप बेस्ड डिवाइस हैं। उनका उपयोग बीट पुलिसिंग में किया जाएगा। पर्यटन आगरा के लिए महत्वपूर्ण है। इसमें और सुधार किया जाएगा। इसके लिए पर्यटन थाना में संवाद कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। 

सिविल सोसायटी आफ आगरा ने भी बीट पुलिसिंग पर अपना दृष्टिकोण रखा। कहा गया कि बीट प्रभारी की जानकारी क्षेत्रीय जनता को होनी चाहिए। क्षेत्रीय पार्षद को भी बीट प्रणाली में समाहित किया जाएगा। बैठक में अनिल शर्मा, ग्रुप कैप्टन डा. जय पाल सिंह चौहान, के एन अग्निहोत्री, असलम सलीमी, सुदेश कुमार आदि रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *