
पीली कोठी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
आजाद भारत के लिए ब्रिटिश हुकूमत को बम के धमाकों से हिलाने के लिए क्रांतिकारियों ने वजीरपुरा की ऐतिहासिक पीली कोठी को अपनी शरण स्थली बनाया। राजा लक्ष्मण सिंह के पाैत्र कुंवर प्रबल प्रताप सिंह की पीली कोठी आजादी के मतवालों के लिए सुरक्षा घेरा था। उस समय राजा का ऐसा रसूख था कि ब्रिटिश पुलिस कभी प्रवेश ही नहीं कर सकी। क्रांतिकारियों को इसका लाभ मिला और यहीं से आगे की रणनीति भी तैयार होने लगी। आयकर भवन बम कांड की घटना ने ब्रिटिश शासन को हिलाकर रख दिया था।
