India alliance will unite on stage for the first time on February 16 in Chandauli

चंदौली में पहली बार मंच पर एकजुट होगा इंडिया गठबंधन।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पूर्वांचल की सियासी जमीन पर अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए इंडिया गठबंधन पहली बार चंदौली में 16 फरवरी को एकजुट होकर मंच पर खड़ा होगा। कांग्रेस की न्याय यात्रा में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव सहित गठबंधन के अन्य नेता शामिल होंगे।

16 फरवरी को चंदौली में जनसभा के बाद 17 फरवरी को वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम तक पैदल मार्चकर गठबंधन अपना शक्ति प्रदर्शन करेगा। फिलहाल, इंडिया गठबंधन से जुड़े राजनीतिक दलों को कांग्रेस की ओर से बाकायदा न्योता भेजा जा रहा है। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 14 फरवरी को चंदौली से उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी।

यूपी में यात्रा के प्रवेश करते ही भाजपा के गढ़ में इंडिया गठबंधन अपनी ताकत दिखाएगी। इसमें चंदौली में जनसभा कर पूर्वांचल में चुनावी शंखनाद भी करने की तैयारी है। दरअसल 2024 चुनाव से ठीक पहले राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा का ऐलान कर एक बार फिर पार्टी को मजबूत करने की कोशिश की है।

ऐसे में गठबंधन से जुड़े तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, अपना दल, आम आदमी पार्टी सहित अन्य दलों के नेता भी चंदौली की जनसभा में शामिल होकर अपनी एकजुटता का संदेश देंगे। पिछले लोकसभा चुनाव में पूर्वांचल के आजमगढ़, गाजीपुर और जौनपुर में सपा ने भाजपा को तगड़ी टक्कर दी थी।

मिर्जापुर, आजमगढ़ और वाराणसी मंडल की 69 विधानसभा सीटों में 30 से ज्यादा सीटें सपा के हिस्से में आई थीं। ऐसे में इंडिया गठबंधन के लिए पूर्वांचल की धरती काफी मायने रखती है। चंदौली की जनसभा में सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव, अपना दल कमेरावादी की कृष्णा पटेल, बाबू राम कुशवाहा सहित अन्य नेताओं को शामिल करने की तैयारी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *