
देवबंद में हाईवे पर लगा मिला कनाडा का झंडा।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भारत और कनाडा में राजनीतिक तलिख्यों के बीच सहारनपुर-मुजफ्फनगर स्टेट हाईवे-59 पर कनाडा देश का झंडा लगा होने से खुफिया विभाग और पुलिस में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर झंडा उतार लिया था। हालांकि अधिकारी इससे साफ इंकार कर रहे हैं।
नागल थाना क्षेत्र के खटौली रोड पर लगे साइन बोर्ड के ऊपर कनाडा देश का झंडा लगा हुआ था। भारत और कनाडा के बीच तनातनी के दौरान हाईवे पर कनाडा का झंडा लगाए जाने के पीछे क्या उद्देश्य है, इसको किसने लगाया और यह झंडा आया कहां से। पुलिस और खुफिया विभाग के लिए इन सवालों का जवाब तलाशना बेहद जरूरी है।