India-UK Free Trade Agreement: Agra's shoes and handicrafts benefit

भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौता
– फोटो : PTI

विस्तार


ब्रिटेन के साथ मुक्त व्यापार समझौता होने से आगरा का जूता और हस्तशिल्प निर्यात उछाल मार सकता है। आगरा से सबसे ज्यादा जूते का निर्यात ब्रिटेन को होता है, ऐसे में इसकी चमक ब्रिटेन में बढ़ जाएगी। निर्यातकों को 30 फीसदी बढ़ोतरी की उम्मीद जगी है।

loader

Trending Videos

मुगल काल से चमड़े के जूतों के लिए दुनिया भर में मशहूर आगरा के निर्यातकों ने मुक्त व्यापार समझौते का स्वागत किया है। लेदर फुटवियर के यूके में प्रवेश के समय 16 फीसदी तक टैरिफ लगता है। एफटीए (फ्री ट्रेड एग्रीमेंट) होने से अब यह टैरिफ नहीं लगेगा।

इससे आगरा का जूता ब्रिटेन में सस्ता हो जाएगा। अपने प्रतिद्वंद्वी देशों से भारतीय निर्यातक मुकाबला कर सकेंगे। वहीं, इसका फायदा ब्रिटेन के खरीदारों को मिलेगा। आगरा फुटवियर मैन्युफैक्चरर्स और एक्सपोर्ट्स चेंबर के मुताबिक आगरा से ब्रिटेन को कुल निर्यात का 15 फीसदी जूता निर्यात है। एफटीए के कारण कई गुना तक यह बढ़ सकता है। इस तिमाही ही 30 फीसदी का उछाल निर्यात में हो सकता है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *