Indian Air Force P-7 Heavy Drop System Ready For Equipment Parachute In War

स्वदेशी पी-7 हैवी ड्रॉप सिस्टम
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


भारतीय वायु सेना आगरा में डिजाइन किए गए पैराशूट सिस्टम की मदद से हवाई जहाज से कहीं पर भी 7 टन वजन तक के हथियार, सैन्य उपकरण और सामान पहुंचा सकेगी। वायुसेना ने हाल में ही आईएल-76 विमान से हैवी ड्राॅप सिस्टम पी-7 का सफल परीक्षण किया। पूरी तरह से स्वदेशी पी-7 हैवी ड्रॉप सिस्टम के जरिए जंग के मैदान में या दुर्गम स्थलों तक सात टन वजनी सामान पहुंचाया जा सकेगा। सैन्य अधिकारियों ने इसे मेक इन इंडिया में बड़ी सफलता करार दिया।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *