
                        युवक सांकेतिक
                                    – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी 
                    
विस्तार
                                                
                कंबोडिया के शहर फ्नोम पेन्ह और पोइपेट चीनी साइबर ठगों के लिए सबसे मुफीद हैं। इन शहरों में आलीशन ऑफिस में साइबर ठगी के काॅल सेंटर संचालित हो रहे हैं। चीनी साइबर ठग भारत सहित पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल आदि के बेरोजगार युवाओं को नाैकरी देकर लोगों को काॅल कराते हैं। इसके बाद ठगी की रकम अपने खातों में जमा करा लेते हैं। हर महीने करोड़ों की कमाई कर युवाओं को बदल दिया जाता है। फिर से नए युवकों को बुलाकर डिजिटल अरेस्ट, शेयर ट्रेडिंग और हनी ट्रैप आदि जैसे साइबर क्राइम कराए जाते हैं। पुलिस को दो आरोपियों से पूछताछ में यह जानकारी हाथ लगी है। गिरोह के पकड़े जाने के बाद और भी पीड़ित पुलिस से संपर्क कर जानकारी दे रहे हैं।
                                
                
                                
                
                                

 
                     
                    