{“_id”:”676482f8911b501095036cd5″,”slug”:”indu-stood-first-in-rangoli-kirti-in-poster-and-durgesh-in-essay-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-456966-2024-12-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: रंगोली में इंदु, पोस्टर में कीर्ति व निबंध में दुर्गेश रहीं प्रथम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

झांसी। आर्य कन्या महाविद्यालय में भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। जिसके तहत हुई रंगोली, पोस्टर और निबंध प्रतियोगिता आयोजित कर विजेताओं के नाम घोषित किए गए।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अलका नायक ने बताया अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के अवसर पर बुधवार से 25 दिसंबर तक कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। इसके तहत हुई रंगोली प्रतियोगिता में इंदु कुमारी प्रथम, छाया चौधरी द्वितीय व एकता रायकवार तृतीय रहीं। पोस्टर प्रतियोगिता में कीर्ति प्रथम व एकता रायकवार द्वितीय रहीं। निबंध प्रतियोगिता एमए प्रथम सेमेस्टर की दुर्गेश कुमारी ने जीती वहीं एमए तृतीय सेमेस्टर की दीक्षा कुशवाहा द्वितीय और बीए तृतीय सेमेस्टर में पढ़ने वाली मंजू राजपूत तृतीय रहीं। ब्यूरो
