Infant dies under suspicious circumstances, dispute between two parties, family members allege murder

मासूम को लेकर बिलखती हुई मां
– फोटो : amar ujala

विस्तार


उरई में डकोर कोतवाली क्षेत्र के मुहम्मदाबाद गांव में गुरुवार की सुबह एक शिशु की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। परिजनों ने पड़ोसियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाना पुलिस को तहरीर दी है। जानकारी पर सीओ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

डकोर कोतवाली क्षेत्र के मुहम्मदाबाद गांव निवासी वीरेंद्र ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। बताया कि गुरुवार की सुबह करीब चार बजे वह अपने घर पर सो रहा था। तभी मोहल्ले के ही फूल सिंह, राघवेंद्र, रविंद्र व वीरपाल उसके घर में घुस आए और उसकी पुत्री लकी के ढाई माह के बच्चों को मार डाला।

बताया कि मासूम को मृत अवस्था में देख घर में कोहराम मच गया। पीड़ित ने बताया कि उसका दो दिन पहले इन्हीं लोगों से विवाद हुआ था। इस पर इन्होंने प्रार्थी व उसके परिवार के साथ मारपीट की थी, जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से की थी। लेकिन पुलिस ने उन पर कड़ी कार्रवाई नहीं की।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *