संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ

Updated Tue, 14 Oct 2025 02:18 AM IST

Informed children about the innovation project.

बीकेटी परिषदीय विद्यालय में हुए कार्यक्रम में मौजूद बच्चे। 



लखनऊ। कल्ली पश्चिम स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को विकसित भारत बिल्डाथॉन कार्यक्रम का सजीव प्रसारण हुआ। इस दौरान बच्चों को नवाचार प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी गई। एडी बेसिक श्याम किशोर ने बताया कि केंद्र सरकार की इस पहल से विद्यार्थियों में पढ़ाई के साथ ही खेल, नई सोच व नवाचार का विकास होगा। कार्यक्रम में बीएसए रामप्रवेश मौजूद रहे। इसी तरह बीकेटी परिषदीय विद्यालय में भी कार्यक्रम हुए। नगर पंचायत अध्यक्ष अवधेश कुमार शुक्ला ने बताया कि विद्यार्थी अपनी चुनी गई थीम पर अपने विचार व उत्पाद को विकसित कर पाएंगे। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी धमेंद्र सिंह, प्रधानाध्यापक राकेश कुमार, शिक्षक अनुराग सिंह राठौर व अन्य मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *