{“_id”:”67c09d55daca6dd59c04fa38″,”slug”:”injured-girl-dies-during-treatment-family-members-create-ruckus-2025-02-27″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra: सड़क हादसे में घायल बालिका की माैत, परिजनों ने किया हंगामा; इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
agra police – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के फेज-2 स्थित एक निजी हॉस्पिटल में बृहस्पतिवार को हादसे में घायल तीन वर्षीय मासूम की मौत हो गई। परिजन ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत किया। बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
Trending Videos
थाना टूंडला के गांव घड़ी जाफर निवासी पायल ने बताया कि मंगलवार को भाई राहुल बाइक से अपनी भाभी सरिता देवी और तीन साल की भतीजी कृतिका को बाइक से लेकर गांव आ रहे थे। शिकोहाबाद रोड के पास माधवगंज में पीछे से तेज रफ्तार गाड़ी ने टक्कर मार दी। बाइक को करीब 100 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए एसएन इमरजेंसी में भर्ती कराया था। परिजन इलाज कराने गोयल सिटी हॉस्पिटल में ले गए। जहां इलाज के दौरान कृतिका की मौत हो गई। परिजन ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया।
उन्होंने हॉस्पिटल स्टाफ पर मारपीट का आरोप लगाया। थाना एत्माद्दाैला के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।