
दोपहर साढ़े तीन बजे तीनों वापस लौट रहे थे, तभी उनके परिचित रवि और अमित बाइक से आए। रवि ने बिरयानी और चाऊमीन खिलाने का लालच देकर साथ चलने को कहा। लकी ने तो इन्कार कर दिया, लेकिन कौशल और भोला संग चले गए।
कानपुर के गोविंदनगर इलाके से गुरुवार शाम मासूम भाइयों को बिरयानी खिलाने के बहाने तीन युवकों ने अपहरण कर लिया। अपहरणकर्ता दोनों को मेरठ ले जाकर बेचते, उससे पहले ही पुलिस की सक्रियता बढ़ने पर आरोपी मासूमों को गोविंदनगर स्थित गुरुद्वारे के पास से छोड़कर भाग निकले। हालांकि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाइक के जरिये शुक्रवार को दो आरोपियों को धर दबोचा।
सीटीआई कच्ची बस्ती निवासी मजदूर सुनील कहार के परिवार में पत्नी पूजा और दो बच्चे 10 वर्षीय कौशल व ढाई साल का भोला हैं। पड़ोस में रहने वाले कल्लू का 11 वर्षीय बेटा लकी उनका दोस्त है।
2 of 8
कानपुर में बच्चों का अपहरण, बाइक पर ले जाते आरोपी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुवार सुबह 11 बजे लकी, कौशल और भोला के साथ वीडियो गेम खेलने गया था। तभी बस्ती में रहने वाले राजू उर्फ बउवा के संग मेरठ निवासी अमित बाइक से आया और उन्हें 20 रुपये देकर घर पर बीमार मां को दूध देकर आने को कहा। दूध पहुंचाने के बाद तीनों खेलने चले गए।
3 of 8
कानपुर में बच्चों का अपहरण, बाइक पर ले जाते आरोपी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
दोपहर साढ़े तीन बजे तीनों वापस लौट रहे थे, तभी उनके परिचित रवि और अमित बाइक से आए। रवि ने बिरयानी और चाऊमीन खिलाने का लालच देकर साथ चलने को कहा। लकी ने तो इन्कार कर दिया, लेकिन कौशल और भोला संग चले गए।
4 of 8
कानपुर में बच्चों का अपहरण
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
शाम को जब देर तक बच्चे घर नहीं पहुंचे तो मासूमों की मां पूजा दोनों को तलाश करते हुए लकी के पास पहुंच गई। उसने आरोपियों के बारे में बताया। तलाश करने के बाद भी जब बच्चे नहीं मिले तो पूजा ने पुलिस को सूचना दी।
5 of 8
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
गोविंदनगर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने टीम बनाकर 136 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो बाइक से आरोपी मासूमों को ले जाते दिखाई दिए। बाइक नंबर के आधार पर पुलिस राजू की घर पहुंच गई।