Innocent burnt to death Mother said my carelessness took daughter life people got goosebumps after seeing body

मृतक मासूम की फोटो
– फोटो : amar ujala

विस्तार


हाय री फूटी किस्मत, लापरवाही न की होती तो मेरी परी जैसी गुड़िया की जान नहीं जाती और गोदी में खेल रही थी। मां रागिनी ऐसे कहकर दहाड़े मारकर रो रही थी। मां की हृदय विदारक चीत्कार सुन मौजूद लोग आंखों को नम होने से नहीं रोक पाए। सोमवार की सुबह दूध लेकर लौट रही रागिनी ने कमरे से धुआं उठता देखा। कमरे के अंदर पहुंचते ही चीत्कार करते हुए बेहोश हो गई।

Trending Videos

आसपास के लोग दौड़े और कमरे में जमीन पर 11 माह की मासूम का बुरी तरह जला शव देख सभी के रोंगटे खड़े हो गए। महिलाओं ने रागिनी को होश में लाया। उसके बाद रागिनी ने बेटी की मौत के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराते हुए रोने लगी। कुछ ऐसी ही हालत कोने में फफक रहे पिता सुरजीत पाल का भी था। वह मासूम के शव को निहारते हुए सुबह की उस घड़ी को कोस रहे थे, जब उन्होंने तसले में आग जलाकर रखी थी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *