Innocent child dead body found on the 11th day drowned inKali river

काली नदी का फोटो।

विस्तार


मैनपुरी के बिछवां में काली नदी में बीते बृहस्पतिवार को डूबे आठ वर्षीय बालक का शव सोमवार को 11वें दिन मिला। शव को देख परिजन में चीख पुकार मच गई। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने बालक के शव को पोस्टमार्टम क लिए जिला मुख्यालय स्थित मोर्चरी भेजा।

थाना क्षेत्र के गांव हन्नूखेड़ा निवासी मुकेश शाक्य का आठ वर्षीय पुत्र आर्यन 10 दिन पूर्व काली नदी के पास बकरियां चराने के लिए गया था। उसके साथ हम उम्र साथी भी थे। शाम करीब चार बजे किसी तरह से आर्यन काली नदी में गिर गया। तभी से परिजन व पुलिस की उसकी तलाश में जुट गई थी। आगरा से आई एसडीआरएफ की टीम ने भी तलाश की। लेकिन बालक का शव नहीं मिल सका था। 

पुलिस ने कई स्थानों पर जाल भी लगवाए थे। बालक का कहीं कोई पता नहीं लग सका था। सोमवार को 11वें दिन बालक का शव काली नदी किनारे पड़ा मिला। जानकारी मिलने के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को देख परिजन में चीख पुकार मच गई। पुलिस ने बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय स्थित मोर्चरी भेजा है। बालक के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *