loader

Innocent said - Papa has killed mother, in-laws have run away fearing the police



Trending Videos

अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। शहर कोतवाली इलाके में महिला की हत्या के बाद उसके शव को मुखाग्नि उसकी पांच साल की बेटी ने दी। इस दौरान मासूम बेटी बोली, कि पापा ने मम्मी को मार दिया और वे पुलिस के डर से भाग गए हैं। वहीं, पुलिस हत्यारोपी ससुरालियों की तलाश में जुटी हुई है। उनके घर के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

शिव परिवार कॉलोनी निवासी महिला सोनाली की सोमवार को मौत हो गई थी। ससुराल पक्ष के लोगों का कहना था कि उसने गले में फंदा कसकर जान दी है लेकिन, उसकी पांच साल की बेटी दर्शिका ने बताया था कि पापा ने पहले मम्मी को पीटा और फिर गला दबा दिया। बेटी ने इसका स्केच भी बनाकर दिखाया था।मृतका के पिता टीकमगढ़ के लिधौरा निवासी संजीव त्रिपाठी की शिकायत पर शहर कोतवाली में पति संदीप बुधौलिया, सास विनीता बुधौलिया, जेठ कृष्णकुमार बुधौलिया और जेठानी मनीषा समेत चार-पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस को मृतका के घर के भीतर भी सीसीटीवी कैमरे लगे मिले हैं, जिनके फुटेज इकट्ठा किए जा रहे हैं। वहीं, मायके पक्ष की मौजूदगी में पुलिस सुरक्षा के बीच उन्नाव गेट मुक्तिधाम पर सोनाली के शव का अंतिम संस्कार किया गया। उसके शव को मुखाग्नि बेटी दर्शिका ने दी। इस दौरान वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें नम नजर आईं। वहीं, शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश जारी है। जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *