संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Sun, 19 Oct 2025 10:49 PM IST

Insects found crawling in chenna and expired beverages, destroyed



बेवर। नगला केहरी में दूषित छेना बनाए जाने की शिकायत पर एसडीएम भोगांव संध्या शर्मा के निर्देश पर खाद्य विभाग की टीम ने रविवार दोपहर कार्रवाई की। टीम ने दो स्थानों पर छापा मारते हुए 4 नमूने जांच के लिए लिए। पहले छापा कमलेश कुमार के अहाते में मारा। यहां मध्य प्रदेश निवासी प्रमोद कुमार छेना का निर्माण कर रहा था। यहां से छेना, स्टार्च और मिश्रित दूध के 3 नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए। जांच के दौरान जानकारी मिली कि यह दूषित छेना बेवर के मोटा रोड तिराहा स्थित गुप्ता स्वीट हाउस पर बेचा जा रहा है। टीम ने तत्काल दुकान पर छापा मारा। वहां एक क्विंटल छेना बरामद हुआ जिसमें से 60 किलो छेना में कीड़े रेंगते पाए गए। इसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। साथ ही, दुकान पर 240 एक्सपायरी डेट की पानी की बोतलें और 12 एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक्स की बोतलें भी मिलीं, जिन्हें भी नष्ट कराया गया। दुकान से छेना का एक और नमूना जांच के लिए भेजा गया है। इस कार्रवाई में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एके पाठक, खाद्य सुरक्षा अधिकारी इंद्रजीत सिंह और ब्रजेंद्र सिंह शामिल रहे।

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *