चंदौली जिले में बृहस्पतिवार को बड़े भाई ने छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
सदर थाना क्षेत्र के सिरसी गांव निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता कमला यादव की उनके बड़े भाई ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक अधिवक्ता कमला यादव चंदौली कचहरी में लंबे समय से प्रैक्टिस कर रहे थे। सुबह ही कचहरी परिसर में दोनों भाइयों के बीच कहासुनी हुई थी। बताया जा रहा है कि विवाद पुराने लोन और जमीनी मामले को लेकर था।
शाम को अधिवक्ता कमला यादव घर पर मौजूद थे। तभी उनके बड़े भाई दंगल यादव, जो कि यूपी पुलिस में दरोगा के पद से रिटायर्ड हैं, घर पहुंचे और अपने हथियार से फायरिंग कर दी। अधिवक्ता को तीन गोलियां लगीं। दो सिर में और एक सीने में, जिससे उनकी मौके पर ही हालत गंभीर हो गई। आनन-फानन परिजन घायल अधिवक्ता को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इसे भी पढ़ें; यूपी में दर्दनाक हादसा: जौनपुर में ट्रक से कुचलकर दो सगे भाइयों की मौत, बहन को सामान पहुंचाने आ रहे थे दोनों
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी। फिलहाल आरोपी दंगल यादव गायब बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव में हुई इस खौफनाक घटना से पूरे इलाके में सन्नाटा और दहशत का माहौल है।