अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। चर्चित बीकेडी डबल मर्डर केस में बुधवार को न्यायालय में दरोगा के न आने से उसके बयान दर्ज नहीं हो सके। इसके अलावा, हत्या में प्रयुक्त की गई पिस्टल की फोरेंसिक रिपोर्ट भी नहीं आई, जिससे अब मुकदमे की अगली सुनवाई चार सितंबर को होगी।
बुंदेलखंड महाविद्यालय में 19 फरवरी 2021 को एमए अंतिम वर्ष के छात्र हुकमेंद्र सिंह गुर्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके कुछ देर बाद छात्रा कृतिका त्रिवेदी को गोंदू कंपाउंड स्थित उसके घर पर गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया था। दोनों हत्याओं का आरोप सहपाठी छात्र मंथन सिंह सेंगर पर लगा था। घटना के बाद से वह जेल में निरुद्ध है। जिला शासकीय अधिवक्ता मृदुलकांत श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार को इस मामले अपर सत्र न्यायालय में घटना के दौरान नवाबाद थाने में तैनात रहे दरोगा के बयान दर्ज होने थे, लेकिन वह न्यायालय में उपस्थित नहीं हुआ। इसके अलावा हत्या में प्रयुक्त की गई पिस्टल की आगरा स्थित प्रयोगशाला से फोरेंसिक रिपोर्ट भी नहीं है, जिसके चलते अब मामले की अगली सुनवाई चार सितंबर को होगी।