Bareilly News: देवरनियां थाने के इंस्पेक्टर ने फोन पर बीमार सिपाही से हालचाल पूछा, फिर उससे ऐसी बात कह दी, जिससे सिपाही शर्मसार हो गया। इंस्पेक्टर की बातचीत का ऑडियो वायरल हो रहा है। 


loader

inspector dirty advice to the sick constable on phone in bareilly

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


बरेली के देवरनियां थाने के इंस्पेक्टर ने फोन पर बीमार सिपाही को शर्मनाक सलाह दे डाली। दरअसल, बीमारी के कारण अवकाश पर गए एक सिपाही को कॉल करके हालचाल लेने के दौरान देवरनियां के प्रभारी थानाध्यक्ष ने अश्लील बात बोल दी। इंस्पेक्टर और सिपाही के बीच हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग वायरल हो गई है। एसएसपी ने सीओ बहेड़ी अरुण कुमार को जांच सौंपकर तीन दिन में रिपोर्ट तलब की है।

देवरनियां थाने के इंस्पेक्टर क्राइम के पास ही काफी समय से थाना प्रभारी की जिम्मेदारी है। थाने का एक सिपाही बीमार है जो बरेली में इलाज के बाद कहीं परिचित के पास आराम के लिए रुक गया। उसका हालचाल पूछने के लिए प्रभारी थानाध्यक्ष ने कॉल की तो सिपाही ने कमजोरी का हवाला दिया। उसे स्वास्थ्य लाभ के बारे में सलाह देते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष ने उससे नॉनवेज खाने के बारे में पूछा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *