{“_id”:”679bb7bcaa7fb4c1ce0542d7″,”slug”:”inspector-in-charge-hasayan-accused-of-molestation-2025-01-30″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hathras News: प्रभारी निरीक्षक हसायन पर छेड़खानी करने का आरोप, सीजेएम कोर्ट में सुनवाई आज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
कोर्ट – फोटो : प्रतीकात्मक
विस्तार
एटा जिले के एक गांव की निवासी युवती ने हसायन कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक पर छेड़खानी करने का आरोप लगाया है। युवती ने इस मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संजीव कुमार त्रिपाठी की अदालत में प्रार्थना पत्र दिया है। मामले की सुनवाई 31 जनवरी को होगी।
Trending Videos
जनपदा एटा के एक गांव की निवासी युवती ने सीजेएम के न्यायालय में प्रभारी निरीक्षक सहित चार पुलिसकर्मियों के विरुद्ध प्रार्थना पत्र दिया है। युवती का आरोप है कि 28 दिसंबर को उसके घर पर पुलिस आई और उससे कहा कि तुम्हारे पिता और भाई कहां हैं। उसने कहा कि वह घर पर नहीं हैं, काम करने गए हैं। आरोप है कि पुलिस वाले उसे जबरन गाड़ी में बिठाकर हसायन थाने ले आए।
प्रार्थना पत्र में आरोप है कि एसएचओ ने उससे कहा कि उसके पिता और भाइयों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज है। उससे एकांत में बात करनी है। तब वह उसे कंप्यूटर रूम में ले गए और उससे आपत्तिजनक बात की। उसने नाराजगी जताई तो उसे पीटा। आरोप है कि 31 दिसंबर को एक महिला कांस्टेबल सहित दो पुलिस वाले उसे जबरन खींचकर ले गए और बोले इंस्पेक्टर बुला रहे हैं। तीनों पुलिस कर्मी जबरन उसे कमरे में ले गए और धक्का मारकर कमरे में बंद कर दिया। बाहर से कमरे की कुंडी लगा दी। आरोप है कि इंस्पेक्टर ने छेड़खानी की। प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि 28 दिसंबर से एक जनवरी को शाम सात बजे तक उसकी उपस्थिति थाना हसायन में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है। न्यायालय में इस प्रकरण की सुनवाई के लिए 31 जनवरी की तिथि नियत है।
युवती के परिवारीजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हैं, इसलिए वह नाम निकालने के लिए दबाव बना रही है। छेड़खानी जैसा कोई मामला नहीं है।-सुनील कुमार वर्मा, प्रभारी निरीक्षक हसायन