www.a2znewsup.com जिला क्राईम रिपोर्टर जालौन पर्वत सिंह बादल ✍️

Inspector in charge of Jalaun inaugurated Kanha Medical Store by cutting the ribbon.

(जालौन उरई )जालौन के तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत औरेखी में कान्हा मेडिकल स्टोर का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रभारी निरीक्षक जालौन विमलेश कुमार व विशिष्ट अतिथि सुनील कुशवाहा पत्रकार ने फीता काट कर किया शुभारंभ प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार ने कहा कि ग्रामीण अंचल को मेडिकल स्टोर खुलने से काफी राहत मिलेगी छोटी से छोटी दवा के लिए जालौन या मुख्यालय उरई दवा खरीदने के लिए जाना पड़ता था तो ग्रामीणों के लिए यह बड़ी राहत भरी खुशखबरी है जिससे लोगों को बीमारियों में परेशानियों से निजात मिलेगी। प्रभारी निरीक्षक में फीता काटकर उद्घाटन किया और प्रोपराइटर सुनील कुशवाहा औरेखी को आशीर्वाद दिया और कहा कि ग्रामीणों के लिए हमेशा मददगार बनकर काम करना जिससे तुम्हारी हमेशा तरक्की होगी। औरेखी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र होम्योपैथिक की प्रभारी डॉ गीतांजलि भी मौजूद रही। पूर्व प्रधान राजमी कुशवाहा,ग्राम प्रधान रामबाबू, राजकुमार दोहरे पत्रकार,जीतू कुशवाहा उरई,प्रवीण वर्मा धंजा, रंजीत सिंह छिरिया, सन्नाम चाकी,अमित कुशवाहा बिचौली,विपिन कुशवाहा औरेखी,सिम्मी कुशवाहा, लाखन कुशवाहा,पंकज चंदेल,नीरू प्रजापति ,अनिल प्रजापति पत्रकार, जेपी पाल (अध्यापक),राजा कुशवाहा,मोनू मिस्त्री जालौन, रघुराज कुशवाहा दद्दा,लालजी पूर्व प्रधान, अस्वनी कुशवाहा,मोहित कुशवाहा जी,रिंकू कुशवाहा औरेखी सैकड़ो लोग उद्घाटन समारोह में मौजूद रहे।।

रिपोर्ट राजकुमार दोहरे जालौन ✍️

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻 खबर वहीं जों सत्य हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *