
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
फतेहपुर जिले की बिंदकी कोतवाली में फूफा के दरोगा होने की धमकी देकर युवक ने एक घर में घुसकर मारपीट और हंगामा काटा। पुलिस ने एक माह बाद मामले में रिपोर्ट दर्ज की है। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के कजियाना मोहल्ला निवासी रहबर रजा ने बताया कि घर में छोटा भाई मो. अज्जम व पड़ोसी राहुल विश्वकर्मा के साथ बैठा था।
मुगलाही निवासी रेहान अली घर पहुंचा। वह रुपये लेनदेन के विवाद में राहुल के साथ मारपीट करने लगा। उसके भाई ने बीच बचाव किया। उसके साथ भी रेहान ने मारपीट और गाली गलौज की। जान बचाकर रेहान कमरे में घुसा। वह बीच-बचाव को पहुंचा। घर में घुसने से रोकने का प्रयास किया। उसे सीढ़ियों से धक्का देकर फेंक दिया।
पड़ोसियों के इकट्ठा होने पर रेहान ने जान से मारने की धमकी दी और बोला कि उसका कुछ नहीं होगा। उसका फूफा बिंदकी कोतवाली में दरोगा है। पुलिस ने मेडिकल परीक्षण कराया। रिपोर्ट दर्ज नहीं की। उसने 1076 में शिकायत की। पुलिस ने 1076 की शिकायत पर समझौते की झूठी रिपोर्ट लगा दी। पीड़ित ने एसपी से शिकायत की। एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया है।